महंगाई राहत कैंप : शुक्रवार को 61 हजार 532 परिवारों ने उठाया लाभ
X
By - Bhilwara Halchal |28 April 2023 6:50 PM IST
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 61 हजार 532 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 9920, बड़ीसादड़ी 4214, भूपालसागर 3188, बेगूं 4329, भैंसरोड़गढ़ 3247, डूंगला 3650, राशमी 2287, कपासन 2431, निम्बाहेड़ा 4848 भदेसर 3285 तथा गंगरार में 2675 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 4017, नगर पालिका बड़ीसादड़ी में 1699, कपासन 2450, बेगूं 1974, रावतभाटा 2262 व निम्बाहेड़ा में 5083 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए।
29 अप्रैल को यहां लगेंगे कैंप
29 अप्रैल को यहां लगेंगे कैंप
प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर -
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत 29 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पालका, बेगूं पंचायत समिति के दुगर, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के गुड़ाखेड़ा, डूंगला पंचायत समिति के डेलवास एवं भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के गोपालपुरा में शिविर लगेंगे।
प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर -
29 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 7, 8 व 58 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 3 में, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 5 व 6, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 5, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 3 एवं निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 3 में शिविर आयोजित होगा।
स्थाई महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी....
चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे। बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे।
Next Story