महगाई राहत कैप मूँझवा मे रोड़ सिंह पिता लाल सिंह मीणा को सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला
X
By - Bhilwara Halchal |29 May 2023 1:24 PM GMT
चित्तौड़गढ़, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार तक जिले में 3 लाख 23 हजार 252 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 42788, बेगूं 24384, भैंसरोडगढ़ 23875, भूपालसागर 16114, डूंगला 18202, बड़ी सादड़ी 24361, निंबाहेड़ा 32895, भदेसर 24424, कपासन 20959, राशमी 15772 तथा गंगरार में 20973 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5506, नगर पालिका कपासन 6405, बेगूं 6135, निंबाहेड़ा 14180, रावतभाटा 5911 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 20370 रजिस्ट्रेशन हुए।
चित्तौड़गढ़ सफलता की कहानी - महंगाई राहत कैम्प में रोड सिंह को मिला 9 योजनाओं में लाभ
चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत मुंझवा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में वृद्ध रोड सिंह पिता लाल सिंह मीणा को राज्य सरकार द्वारा संचालित 9 जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ मिला। पंजीकरण के उपरांत उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
महंगाई राहत कैंप में आने पर रोड सिंह को वृद्ध होने की वजह से कैंप प्रभारी द्वारा ससम्मान बिठाकर उनका जन आधार एवं अन्य दस्तावेज लेकर MRC पोर्टल पर एन्ट्री की गई। एन्ट्री के पश्चात् उन्हें बताया गया कि उनका पंजीकरण 9 योजनाओं में किया जा रहा है। कैम्प में उन्हें मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, - घरेलू, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु योजना तथा मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना-कृषि तथा मनरेगा योजना का लाभ मिला है। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर रोड सिंह बेहद प्रसन्न है। उन्होंने महंगाई राहत कैंप को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए इनके आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।
चित्तौड़गढ़ सफलता की कहानी - महंगाई राहत कैम्प में रोड सिंह को मिला 9 योजनाओं में लाभ
चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत मुंझवा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में वृद्ध रोड सिंह पिता लाल सिंह मीणा को राज्य सरकार द्वारा संचालित 9 जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ मिला। पंजीकरण के उपरांत उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
महंगाई राहत कैंप में आने पर रोड सिंह को वृद्ध होने की वजह से कैंप प्रभारी द्वारा ससम्मान बिठाकर उनका जन आधार एवं अन्य दस्तावेज लेकर MRC पोर्टल पर एन्ट्री की गई। एन्ट्री के पश्चात् उन्हें बताया गया कि उनका पंजीकरण 9 योजनाओं में किया जा रहा है। कैम्प में उन्हें मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, - घरेलू, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु योजना तथा मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना-कृषि तथा मनरेगा योजना का लाभ मिला है। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर रोड सिंह बेहद प्रसन्न है। उन्होंने महंगाई राहत कैंप को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए इनके आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।
Next Story