महंगाई राहत कैंप का शुभारम्भ
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में रामस्नेही संप्रदाय के संत रमताराम, दिग्विजय राम, रााजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत शिविरों का शुभारंभ किया। यह शिविर 30 जून तक आयोजति होंगे। जाड़ावत ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है, राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर राहत दे रही है। लोग सिलेंडर भर नहीं पा रहे है, जिन्हे राज्य की अशोक गहलोत सरकार पंजीयन कर हाथो हाथ गारंटी कार्ड सौंप रही है। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए शिविरों में पंजीयन अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति राजस्थान सरकार के जन आधार कार्ड के माध्यम से अन्य जिलों के शिविरों में भी पंजीकरण करा सकता है, जिसमे उन्होंने सर्वप्रथम चंदेरिया के सर्वाेदय आश्रम, शहर में सांवरियाजी विश्रांति गृह, सामुदायिक भवन कुंभानगर, ग्राम पंचायत सोनगर, बस्सी, नाहरगढ़ में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे, इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक विधानसभा में स्थाई केंप के साथ साथ वार्ड वार ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस महंगाई के दौर में यहां की जनता को अधिक से अधिक राहत देने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, जनक सिंह चुंडावत, सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, रमेश नाथ योगी, दिनेश सोनी, मोहनलाल धाकड़, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौधरी, विजय चौहान, पार्षद सुमंत सुवालका, महावीर सिंह, महेंद्र शर्मा, नवरतन जीनगर, सौरभ कोठारी, प्रकाश खटीक, बंटी मूंदड़ा सहित आमजन उपस्थित रहे।