राज किसान सुविधा एप पर मिलेगी कृषि संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी

राज किसान सुविधा एप पर मिलेगी कृषि संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी
X

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए राज किसान सुविधा एप्प शुरू किया गया है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने किसानों से अपील की है कि सभी किसान अपने अपने मोबाइल में इस एप्प को डाउनलोड करें या वर्तमान में चल रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान महंगाई राहत शिविरों में कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा इस एप्प को डाउनलोड करवा कर जन आधार नम्बर के माध्यम से अपना प्रोफाईल बनवावे। 

राज किसान सुविधा एप्प के माध्यम से राज्य सरकार ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विपणन विभाग द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस एप्प द्वारा किसान घर बैठे ही कृषि, बागवानी की मुख्य गतिविधियों जैसे फार्म पौंड, तारबंदी, सिंचाई पाईप लाईन, फववारा संयंत्र, बुन्द-बुन्द सिंचाई, पॉलिहाउस, पैक हाउस आदि के आवेदन ऑन लाईन कर सकता है। जैविक खेती फसलों में कीट के लक्षण व नियंत्रण के उपाय बताए गए हैं। इसमे किसान घर बैठे ही उन्नत बीज किस्मों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

साथ ही, इस एप के माध्यम से किसान कृषि विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी व अपने आवेदन की स्थिति व अनुदान की स्थिति का पता कर सकता है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी फसलों की बीमा स्थिति व सबसे महत्वपूर्ण मौसम विभाग की तत्कालीन जानकारी प्राप्त कर अपनी फसल की सुरक्षा कर सकता है।

Next Story