एलईडी वैन से ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

एलईडी वैन से ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
X

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार रथ के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक टी आर कंडारा ने बताया कि इन प्रचार रथों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप स्कीम आदि का मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल,  जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, उपनिदेशक प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे।

Next Story