युवा मित्र गाँव ढाणी पहुँच दे रहे राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

X
By - Bhilwara Halchal |5 Dec 2022 11:55 AM
गुरला बद्री लाल माली राजीव गांधी युवा मित्र सांवरिया लाल छिपा, पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि - ग्राम पंचायत भोली में जाना हुआ वहाँ के ग्रामीणों से जनसवाद में माध्यम से विधवा पेंशन योजना, वरदजन पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा, व मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले रहे लाभर्थी से परिवार सवाद किया। उनको अन्य किसी योजना का लाभ मिल सकता हैं इस बारे में जानकारी दी। व ढाणी मजरा गाँव के लोगों का सरकार के प्रति बहुत ही सकारात्मक संदेश दिया उसके साथ जननायक अशोक गहलोत साहब का धन्यवाद दिया कि आपने परिवार कल्याण के लिए बहुत अच्छी योजनाएं चलाई हैं।
Next Story