मेरी माटी, मेरा देश अभियान की दी जानकारी

मेरी माटी, मेरा देश अभियान की दी जानकारी
X

चित्तौडगढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के मार्गदर्शन में चित्तौडगढ़ ब्लॉक के युवा मंडल अध्यक्ष प्रफुल जायसवाल के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे फेज के दौरान युवा मंडल के सदस्यो द्वारा ग्राम चंदेरिया में प्रफुल जयसवाल, अभिनंदन गर्ग, शंभूपुरा में वैभव पांडे, सूरज सेन, सावा में दयावती माली, विशाल गोस्वामी, बस्सी में पार्वती माली एक अमृत कलश में प्रत्येक घर से मिट्टी या चावल एकत्रित किए गए। इस दौरान सभी स्वयं सेविकाओं द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। यह सभी कलश भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में ले जाए जायेंगे।

Next Story