काछोला तालाब में लाश की सूचना से मचा हड़कंप,तलाश की तो...

 काछोला तालाब में लाश की सूचना से मचा हड़कंप,तलाश की तो...
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। काछोला कस्बे के तालाब में लाश की सूचना से बुधवार को पुलिस व क्षेत्रीय लोग सकते में आ गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो तालाब में जिसे लाश बताया जा रहा था, वो लाश न होकर काली थैली थी। इसके बाद ही लोगों व पुलिस ने राहत की सांस ली। 
काछोला पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि काछोला तालाब में एक लाश तैर रही है। सूचना पर दीवान कैलाश मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। तब तालाब में लाश होना बताया गया। पुलिस ने लोगों की मदद से छानबीन की तो तालाब में एक काली थैली मिली, जिसमें पत्ते भरे थे। इसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि दूर से देखकर लोगों ने इस थैली को मानव सिर मान लिया था। 

Next Story