चाकूबाजी की मिली सूचना, पीडि़त बोला- शराब के नशे में गिरने से लगी चोट

भीलवाड़ा (हलचल) । सुवाणा में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया। उसके पेट में चोट लगी थी। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। इस बीच, युवक ने पुलिस को प्रारंभिकतौर पर चाकूबाजी में चोटिल होने से इनकार करते हुये गिरने से चोट आने की बात कही है। हालांकि अभी उसके बयान दर्ज नहीं किये जा सके।
सदर थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बीएचएन को बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे सूचना मिली कि सुवाणा में चाकूबाजी हुई है। सूचना पर वे, पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा चुके थे। इसके चलते थाना प्रभारी स्वयं अस्पताल पहुंचे, जहां माताजी का खेड़ा, सुवाणा निवासी खैरूसिंह 25 पुत्र जसवंतसिंह राजपूत घायलावस्था में उपचाररत मिला। खैरूसिंह के पेट में बांयी और चोट लगी थी। थाना प्रभारी ने पीडि़त से प्रारंभिकतौर पर जानकारी ली तो उसने चाकू लगने से इनकार करते हुये पुलिस को मौखिकतौर पर बताया कि वह दिनभर शराब पी रहा था। शाम को खेत से लौटने के दौरान वह गिर पड़ा और उसके लकड़ी से चोट आई। यह जानकारी पीडि़त ने अस्पताल में मौजूद उसकी मां सहित अन्य परिजनों और दोस्तों के समक्ष दी। इसके बाद युवक को उदयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस युवक के इस बयान को संदिग्ध मान रही है। वास्तविकता उसके बयान दर्ज होने पर ही सामने आ पायेगी। फिल्हाल पुलिस अपनेस्तर पर जांच कर रही है।
