महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल द्वारा गौ सेवा के लिए पहल
भीलवाड़ा ! तेरापंथ सभा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा संचालित महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर द्वारा प्राकृतिक आपदा लंपी वायरस के इस कठिन समय में सर्वप्रथम गौ सेवा की पहल की गई। महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के निदेशक मदन लाल टोडरवाल एवं प्रिंसिपल दीपा पेशवानी का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। मात्र एक ही दिन में 1000 से भी अधिक रोटीयों की सेवा नन्हें बालकों द्वारा की गई। इस सेवा का उद्देश्य बालकों में बचपन से ही जीव दया और सेवा का भाव उत्पन्न करना था। इसके साथ ही लगभग 15000 रुपये का आर्थिक सहयोग भी स्टाफ एवं अभिभावकों द्वारा प्राप्त हुआ। इस आर्थिक सहयोग से लगभग पंद्रह दिन तक गौ शाला में रोटियों की सेवा निरंतर जारी रहेगी। नन्हे हाथों के द्वारा हरनी महादेव रोड स्थित काईन हाउस के आइसोलेशन वार्ड में रोटियों की सेवा दी गई। नन्हें हाथों द्वारा यह सेवा बहुत ही सराहनीय रही। अभिभावकों के द्वारा गुड, लड्डू, हल्दी, फल व काली मिर्च तक की सेवा भी दी गई जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है। यह सेवा मुस्कान फाउंडेशन के समन्वय के साथ की जा रही है। मुस्कान फाउंडेशन , अभिभावकों , स्कूल स्टाफ का बहुत बहुत आभार। स्कूल द्वारा शुरू इस नई पहल की तेरापंथी सभा संस्था अध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने सराहना की। मंत्री योगेश चंडालिया ने भी गौ सेवा के इस कार्य में मिले आर्थिक सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर रिया लोंगवानी और प्री-प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर सरला जैन एवं समस्त स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।