रायपुर क्षेत्र में लंपी वायरस के बचाव के लिए युवा वर्ग की पहल
रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर क्षेत्र के रायपुर, नाहरी, आसपुर, पालरा झड़ोल, गलवा, आशहोली, नान्दशा जागीर, बोराणा, सहित अन्य ग्राम पंचायत के गावो में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, श्री ओगड़िया बालाजी मित्र मंडल एवं गो प्रेमी संगठनों ने विगत 5 दिन से एक विशेष अभियान चलाकर सभी युवा पीढ़ी जो लंपी वायरस बीमारी की चपेट में आई सभी गोवंशो को एक अलग से चारदीवारी में बंद करके सभी को नहला कर उन सभी पर दवाई का स्प्रे छिड़काव निरंतर किया जा रहा है और सभी गौ माताओ को देसी इलाज स्वरूप लड्डू बनाकर खिला रहे हैं गौ प्रेमियों ने बताया कि ऐसे क्षेत्र में जहा गाय पीड़ित है एवम आवारा है जो क्षेत्र में बीमारी से जूझ रही गौ माता का इलाज निरंतर किया जा रहा है उक्त पुनीत कार्य लगभग अनवरत जारी रखने का संकल्प ले रहे हैं जिससे बहुत से गो वंशो में सुधार की स्थिति भी नजर आ रही है गौ सेवा में लगे एंव समस्त गो भक्त संगठन के कार्यकर्ता दिन रात मुश्तेंदी से खड़े है पुनीत कार्य में रामपाल शर्मा, दिलीप सिंह, नारायण सिंह, कल्पेश सुथार, मुकेश गुर्जर आसपुर सहित क्षेत्र के युवा लगे है!