इनरव्हील महिला इंटरनेशनल क्लब ने किया चिकित्सक व सीए का सम्मान
चितौड़गढ़। डॉक्टर्स एवं सीए डे के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब की नयी टीम ने शहर की 21 सीए तरूणियों का उपरना ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। अध्यक्ष उमा न्याती ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि एफसीए आरके न्याती ने कहा कि सभी सीए देश की जीडीपी बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. मेडिकल कॉलेज, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ती श्रीवास्तव ने कहा कि हम तो बीमार का ईलाज अच्छे से करने के लिए समर्पित है। विशिष्ठ अतिथि अंकुर गोयल ने उपस्थित सभी सीए तरूणियों को समाज में सक्रिय होकर अपनी महत्ती भूमिका निभाने की बात कही। सीता भराड़िया, रितु भोजवानी, महक जैनानी, नीता मराठा, रितु पोखरना, ललिता जागेटिया, आशा जैन, अंजली भारद्वाज, कान्ता सोनी, नीलम पाटनी, इन्द्रा ईनाणी, कल्याणी दीक्षित, पूजा भोजवानी, रेखा ईनाणी, अंशु शर्मा, डॉ दीप्ती श्रीवास्तव, प्रतिभा सनाढ्य, रसना अग्रवाल का शॉल ओढ़ाकर, पवित्र तुलसी का पौधा भेंट कर अभिनन्दन किया। सीए एसोसिएशन के नितेश सेठिया, योगेश काबरा, शीला जागेटिया, सुरभि जैन, शालु डाड, गीतिका सोनी, कविता काबरा, शैफाली भड़क्तिया, शिवानी सोनी, लक्ष्मी पालीवाल, कमला अग्रवाल, दीपिका जैन, तृप्ती काबरा, अर्चिता काबरा, अमिशा लोढा, मधु चंडालिया, दर्शिता काबरा, नेहल सरूपरिया, चारूल नाहर, हनित कौर आदि सभी सीए तरूणियों का प्रतीक चिन्ह एवं तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। वर्षा की रिमझिम में इनरव्हील सदस्याओं ने रोटरी भवन के बगीचे एवं बाहर की ओर, संगम रोड़ पर 21 मांगलिक बड़े पौधों को ट्री गार्ड सहित लगाकर वृक्षारोपण किया। आभार सुमित्रा मानधना ने जताया। संचालन डॉ. सुशीला लड्ढा ने किया। इस अवसर पर एमईएस हॉस्पीटल इंचार्ज डॉ. प्रतिभा सनाढ्य ने मेवाड़ ऐजुकेशन सोसायटी हॉस्पीटल में चार्टरस् एवं इनरव्हील सदस्याओं को फ्री कंसलटेशन देने की घोषणा की।