कृषि में नवाचार किसानों को प्रीमियम, इंश्योरेंस सहित अन्य योजनाओं की ऑनलाइन मिलेगी जानकारियां

कृषि में नवाचार किसानों को प्रीमियम, इंश्योरेंस सहित अन्य योजनाओं की ऑनलाइन मिलेगी जानकारियां
X

चित्तौड़गढ़  । किसानों को अब कृषि योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन करने के लिए कृषि विभाग व ई-मित्र सेवा केंद्रों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने बताया कि राज्य सरकार ने अब कृषि के साथ ही उद्यान एवं पशुपालन से जुड़ी योजनाओं को राज किसान साथी पोर्टल के साथ ही राज किसान सुविधा एप पर उपलब्ध करवा दिया है। पहले चरण में पोर्टल पर कृषि व उद्यान विभाग की योजनाओं को अपलोड किया है। दूसरे चरण में एप से पशुपालन विभाग को जोड़ा जाना है। एप पर कृषि व उद्यान विभाग से जुड़ी योजनाओं को अपलोड कर दिया गया है। यहां किसान मोबाइल के जरिए स्वयं अपना पंजीयन कर सकेंगे। एप को राज किसान साथी पोर्टल से लिंक किया है। ओलावृष्टि एवं शीतलहर से फसल में खराबा हुआ है, तो भी किसान फसल बीमा कंपनी को उसकी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा एप पर अलग से फसल बीमा का कॉलम जोड़ा गया है। इसमें किसान फसल बीमा क्लेम, प्रीमियम व इंश्योरेंस के साथ ही सभी तरह की सूचनाएं ऑनलाइन प्राप्त कर तय समय सीमा में खराब की शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि  किसान अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर राज किसान एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप पर कृषि के साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन व कृषि विपणन की सारी जानकारियां उपलब्ध हैं। एप के माध्यम से मिट्टी व पानी की जांच के लिए पास की प्रयोगशाला की सूची के साथ ही वीडियो भी रहेगा। साथ ही राज्य के कृषि एवं प्रसंस्करण, खाद्य उत्पादक, निर्यातकों की सूची, मोबाइल नंबर, निकटतक कस्टम हायरिंग सेंटर व कृषि यंत्रों के किराए की जानकारी कर कृषि यंत्र की बुकिंग कराने, पुस्तकालय से कीट रोग प्रबंधन, कृषि योजनाओं उन्नत कृषि विधियों, नवाचार, उर्वरक व कीटनाशक विक्रेताओं व गोदामों की सूची भी इस एप पर उपलब्ध है।

किसान का समय व पैसा बचेगा :- कृषि सहित अन्य विभागों की योजनाओं को एप पर लेने से किसानों को ई-मित्र सेवा केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा। किसानों को अवगत करवाया जाता है कि मोबाइल से ही किसानों द्वारा आवेदन करने के साथ ही सुविधाओं की जानकारी ली जा सकेगी। इससे उनके पैसों के साथ ही समय की भी बचत होगी।

Next Story