सभी मतदान बूथों का समय पर निरीक्षण कर पेयजल, व्हीलचेयर, बैठक सहित सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें -जिला कलक्टर
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों से लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर सभी सूचनाएं समय पर प्रेषित करने, 17 मार्च को आयोजित हो रहे ‘नाम देखो अभियान’ का प्रभावी क्रियान्वयन करने, शिविरों में सभी बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही होम वोटिंग को लेकर वांछित सूचनाएं शीघ्र प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार अपने अपने क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण अवश्य कर लें एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था करने को कहा। साथ ही हर बूथ पर व्हील चेयर की उपलब्धता देखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा बूथों पर किसी भी प्रकार की समस्या मतदाताओं को नहीं होनी चाहिए।
जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि मतदान दलों, विशेषकर महिला कार्मिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से देख लें, जिससे कार्मिकों को भी समस्या का सामना न करना पड़े। सभी जगहों पर शौचालय एवं परिसर सा हो। उन्होंने फील्ड पर पकड़ रखने और निरंतर फील्ड विजिट कर व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने विभिन्न भूमि अधिकग्रहण के मामलों में लंबित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने सभी शिकायतें समय पर निस्तारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं पीड़ित को वास्तविक राहत मिले एवं वो संतुष्ट हो सके,अ ऐसा समाधान करें। उन्होंने नियमित रूप से पोर्टल पर लॉगिन करने और शिकायतें देखते रहने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी हर सोमवार को अपने कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक अवश्य करें एवं क्षेत्र में बिजली, पानी, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखते रहें।
बैठक में फसल खराबे के मुआवजे संबंधी प्रकरण, कन्वर्जन के लंबित प्रकरणों को त्वरित प्रभाव से निस्तारित करने, लीज रेंट प्रकरण आदि पर भी चर्चा हुई। कलक्टर ने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को समय पर फैसला लेने, म्यूटेशन तय समय सीमा में करने एवं अनावश्यक पेंडिंग नहीं रखने, चुनाव में सी विजिल एप पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही एसएसटी, वीएसटी की प्रभावी मॉनिटरिंग करने की भी बात कही।