संविधान पार्क के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

संविधान पार्क के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
X


चितौड़गढ़। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा भारत के संविधान निर्माण में दिये गये सहयोग एवं उनके आदर्शो को जीवन में उतारने के लिए नगर परिषद द्वारा महेशपुरम मंे बनाये जा रहे संविधान पार्क का सभापति संदीप शर्मा ने निरीक्षण कर तकनिकी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि महेशपुरम आवासीय योजना में बनाये जा रहे संविधान पार्क के प्रथम चरण मंे 1 करोड रू. की लागत से निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमे वर्तमान में फुटपाथ, पेण्डस्टल, चारदीवारी का कार्य प्रगति पर है, इसके साथ ही इस पार्क में बाबा साहेब अम्बेडकर की विशाल प्रतिमा स्थापित की जावेगी। सभापति शर्मा ने निरीक्षण के दौरान लाईट एवं लेण्ड स्केपिंग का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने तथा तकनीकी अधिकारियांे को तय डीपीआर अनुसार कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान पार्षद शेलेन्द्रसिंह, नरेश धाकड, प्रांजल गर्ग, सहायक अभियन्ता मुनीर अली, कनिष्ठ अभियन्ता हरिमोहन प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Next Story