अनगढ बावजी पैनोरमा के लिये किया मौका मुआयना
X
By - piyush mundra |3 March 2023 5:58 PM IST
चित्तौड़गढ़। श्री अनगढ बावजी नरबदिया में सीईओं टिकमचन्द बोहरा, अधिशाषी अभियन्ता सुरेश स्वामी, सहायक अभियन्ता प्रवीण कुमार जैन के पहुंचने पर गाडरी समाज द्वारा माला पहना कर सम्मान किया गया। सांवलिया जी दर्शन के दौरान अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर द्वारा स्वागत किया गया। राजस्थान सरंक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत के निर्देशानुसार श्री अनगढ बावजी नरबदिया में पेनोरमा के लिए जमीन का मौका मुआयना किया। इस मौके पर रतनलाल, घनश्याम, रतनलाल, कन्हैयालाल, उंकार, कालू, कैलाश, रतनलाल, टोटूराम, कैलाश, किशन, गोपीलाल, मांगीलाल आदि उपस्थित थे।
Next Story