स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नाथद्वारा का  निरीक्षण

स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नाथद्वारा का  निरीक्षण
X

 

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिला परिषद  के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने नाथद्वारा में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया एवं आरसेटी द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा चौहान द्वारा कौशल के माध्यम से अधिक से अधिक स्वरोजगार उत्पन्न किये जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

निरीक्षण के दौरान चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षणों की जानकारी चाही गई जिसमें निदेशक आरसेटी ने बताया कि हमारी संस्थान द्वारा सिलाई, अगरबती निर्माण, साबुन निर्माण, ब्यूटी पार्लर, आचार पापड़, बकरी पालन, मोबाईल रिपेयरिंग, डेयरी, पोल्ट्री एवं बैंक मित्र का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अब-तक 890 प्रशिक्षुओं को 34 बैंच के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक दीपक गहलोत, राजेन्द्र नागर महेश आसोपा, गौरव शर्मा, गजेन्द्र उपस्थित थे।

 

Next Story