घोसुंडा मंे महाविद्यालय के लिये भूमि का किया निरीक्षण

X
By - piyush mundra |5 March 2023 1:31 PM
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने रविवार को ग्राम पंचायत घोसुंडा में राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ गौतम कुमार कुकड़ा, संदीप शर्मा, राजेश जीनगर, आजाद पालीवाल, राजदीप सिंह राणावत, दिनेश भोई, विनोद सोनी, जगदीश खटीक, सुरेश खटीक, अरुण नायक, नरेंद्र सोनी, मोती लाल खटीक, ललित खटीक, भारत भूषण, दिनेश शर्मा, रफीक खान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।
Next Story