मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
चितौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, सह प्रभारी विजिया रहाटकर, सांसद महेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। शहर के बोजुन्दा स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का बारिकी से निरीक्षण करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि शीघ्र ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज का पीएम द्वारा उदघाटन होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ के क्षेत्र में 90 हजार करोड़ का बजट व्यय कर व्यस्थाओ में सुधार किया है। राज्य में 9 साल में 23 मेडिकल कॉलेज की सौगात केंद्र सरकार ने दी जिसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार व्यय कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास की गंगा बहाते हुए आम नागरिक को लाभ पहुंचाया हैं, ऐसे में शीघ्र ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज का उदघाटन कर यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को सौगात दी जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद महेश शर्मा ने कहा कि देश आगे बढ रहा है ऐसे में राजस्थान नया इतिहास रचेगा। सह प्रभारी विजया रहाटकर ने कहा कि चित्तौड़ के विकास और पर्यटन को बढावा देने के लिये राष्ट्रीय राजमार्गो के विस्तार के साथ विकास की गति को तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे अच्छे चिकित्सक भारत देश में है। इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, प्रभुलाल सैनी, डॉ आई एम सेठिया, कलेमश पुरोहित, सुधीर जैन, मनोज पारिक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अनिश जैन, डॉ दुष्यंत, डॉ महेंद्र बालोत, डॉ उमंग, डॉ नीरज, डॉ रश्मि, डॉ प्रवीण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था।