सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण प्रारंभ, 23 को होगी ग्राम सभाएं

सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण प्रारंभ, 23 को होगी ग्राम सभाएं
X

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की 11 पंचायत समितियों के 33 गांवों में 17 से 22 अगस्‍त तक सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा व 23 अगस्‍त को ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। जिला लोकपाल डाॅ. प्रतिभा तिवारी द्वारा अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण प्रारम्भ कर दिया गया है जिसके अन्तर्गत उनके द्वारा 17 अगस्‍त को ग्राम पंचायत ऐराल व 18 अगस्‍त को ग्राम पंचायत भावलिया, पं.स. निम्बाहेड़ा का निरीक्षण किया गया। ऐराल में प्रधानमंत्री आवास कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें बीआरपी चन्दा कुमारी, अनुराधा वीआरपी नीलू यादव, राजकुमारी शर्मा, स्नेहा जाट, कविता बैरवा आदि उपस्थित रहे।
जिला लोकपाल द्वारा कहा गया कि 23 अगस्त के ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण भागीदारी निभाएं। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 
ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा, इटावा, जयनगर, काटुन्दा पं.स. बेगूं, ग्राम पंचायत ऐराल, घटियावली, घोसुण्डी, घोसुण्डा, पं.स. चित्तौड़गढ़ एवं ग्राम पंचायत केवलपुरा, किरतपुरा, बड़ीसादड़ी, किशनकरेरी, ईडरा पं.स. डूंगला, ग्राम पंचायत हिंगोरिया, पं.स. कपासन, ग्राम पंचायत भावलिया, बिनोता, डलां किशनपुरा, पं.स. निम्बाहेड़ा एवं ग्राम पंचायत मरमी, नेवरिया, राश्मी आदि गांवों का अंकेक्षण होगा।

Next Story