ईन्सपायर -2024-25 केरियर गाईडेन्स कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न
दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा।स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्था द्वारा ईन्सपायर -2024 एवं केरियर गाईडेन्स कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न । वर्तमान शिक्षा के नवाचारों से
विद्यार्थियों के जीवन में आने वाली शैक्षणिक समस्याए एवं उनका समाधान एवं विद्यार्थी अभिनन्द कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाथद्वारा के सी.आई दलपत सिंह , कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरदयाल सिंह चौहान, मुख्य मोटीवेशन स्पीकर एवं अतिरिक्त प्रभार एस.डी.एम. विवके गुर्जर, वरिष्ठ एवं पूर्व प्राध्यापक रतनलाल कुमावत के आतिथ्य में विद्यार्थियों ने भविष्य निर्णायक मे सहायक प्रेणादाय नाट्यमंचन मोटीवेशन कविताए एवं भाषणों द्वारा आने वाली बोर्ड कक्षाओ के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्था के फाउण्डर नरेश कमार प्रजापत, प्रबंधक यशवन्त कुमार प्रजापत, सचिव मोनिका प्रजापत, प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता, उपरना व तिलक लगाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे नाथद्वारा नगर को गौरान्वित करने वाले विवके गुर्जर द्वारा अपनी प्रेरणास्पद उदबोधन में बच्चो को आगे बढ़ने मे सहायक तथ्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथी सी.आई दलपत सिंह द्वारा बच्चो को अभावो मे भी किस तरह जीवन को सवारा जा सकता है विषय पर अपने ओजस्वी भाषण द्वारा सम्बोधित किया। विद्यालय के अभिनव व रोनक प्रजापत और भव्य की शानदार नृत्य प्रस्तुति ने अथितियो एवं अभिभावको का मन मोह लिया समारोह के अन्त में कक्षा उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों का अभिनन्दन कर तिलक, उपरना एवं गुड खिलाकर होने वाली बोर्ड परिक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम हेतु शुभकानाएँ प्रेषित
कि गई । कार्यक्रम का संचालन बडे ही आकर्षण अन्दाज मे कक्षा नवी के छात्रों द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे कोमल प्रजापत शर्मा एवं ममता त्रिपाठी को विशेष प्रस्तुतियों के मे छात्रों को तैयारी करवाने पर संस्था द्वारा सम्मानित कीया गया। साथ ही स्टुडेन्ट ऑफ ईयर गोविन्द गुर्जर, निरज मेघवाल व जितेन्द्र सिंह को खिताब दिया गया। इस अवसर विद्यालय के तरूण जोशी, फारूख हुसैन, अनिल जीनगर, धर्मेन्द्र गौरवा, विष्णु कुमावत, भावेश शुक्ला, राकेश जोशी, भरत जोशी,
संजय सनाढ्य, निलकण्ठ माली, पुष्पेन्द्र जीनगर, कोशल्या राजगुरू, कोमल शर्मा,नीतु सनाढ्य, राधिका शर्मा, जमना कुमावत, चन्द्रा सोलंकी, प्रतिमा सनाढ्य,विजय लक्ष्मी पालीवाल आदि उपस्थित रहे।