इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 11 मई से

इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 11 मई से
X

चित्तौड़गढ़ । इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021-22 की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्षनी 11 से 13 मई तक चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगी ।

 आयोजन की बागडोर संभाल रहे मुख्य जिला श‍िक्षा अधिकारी लख्माराम मीणा तथा जिला श‍िक्षा अधिकारी(मा.)मुख्यालय कल्पना शर्मा ने बताया कि भामाषाह द्वारका प्रसाद काबरा राउमावि में 11 मई से आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रदर्षनी में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 412 बाल वैज्ञानिक अपने अपने माडॅलों के जरिये वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन करेंगे।

आयोजक संस्था भामाषाह द्वारका प्रसाद काबरा राउमावि के प्रधानाचार्य शंभुलाल भट्ट के  अनुसार प्रदर्षनी का उद्घाटन 12 मई को प्रात: 11 बजे राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना करेगें वही अध्यक्षता राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष  सुरेन्द्र सिह जाड़ावत करेेेेगें। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में नगरपरिषद् सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाष पंवार, प्रेम प्रकाष मुदंडा और अनिल सोनी उपस्थिति रहेगे।
समसा के एडीपीसी प्रमोद दषोरा ने बताया कि शहर तथा निकटवर्ती विद्यालयों के अध्यापक, विद्यार्थियों एवं विज्ञान प्रेमियों के लिए प्रदर्षनी प्रथम दिवस 11 मई से ही देखने के लिए खुली रहेगी। जिषिअ(प्रा.) राजेन्द्र कुमार शर्मा के अनुसार  प्रदर्षनी का समापन 13 मई को दोपहर 1 बजे होगा।
Next Story