बालाजी की प्रतिमा की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

बालाजी की प्रतिमा की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
X

राजसमंद। जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर के सिरोला गांव में चल रहे दो दिवसीय श्री हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन 51 जोड़ी हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का विशाल महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर बजरंग बली, श्री राम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुंदरकांड का आयोजन  पंडित सुआलाल, कन्हैयालाल, ललित जोशी सानिध्य में हुआ। गांव के 51 जोड़ो ने सामूहिक रूप से हवन यज्ञ में भाग लिया।  इस मनोहारी पल को हर कोई मोबाइल में कैद करता नजर आया।  सवा ग्यारह बजे विधिवत रूप से प्रतिमा की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की तो हर कोई भार विभोर हो गया। सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कलश शौभायात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम संचालन सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट जसवन्त सिंह व अध्यापक दिलीप सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक हरि सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।  

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

 कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निम्न भामाशाह के रूप में अकाउंटेंट हरि सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हेम सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कान सिंह, कार्यालय सहायक विक्रम सिंह, कैप्टन गणपत सिंह, भंवर सिंह नयाघर, सूबेदार विजय सिंह, अध्यापक जग्गा सिंह, मूल सिंह, हवलदार पन्ना सिंह, भगत लक्ष्मण सिंह, मेट नरेंद्र  सिंह, जीवन सिंह, नर्सिंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, एलआईसी गणपत सिंह, सरपंच प्यारी कुमारी चौहान, घीसा सिंह,  महेंद्र सिंह,  ज्ञान सिंह, खीम सिंह, भादू सिंह, वीरेंद्र सिंह, भंवर सिंह नैना भाई, नितेश सिंह, तेजपाल सिंह, ललित सिंह, गोवर्धन सिंह, शुभम चौहान, हरीश सिंह, नारायण सिंह, ललित किशोर सिंह, लक्ष्मण सिंह, रणजीत सिंह, निर्मल सिंह, ओमप्रकाश सिंह,  इंद्रजीत सिंह, युवराज सिंह, देवेंद्र सिंह, भादू सिंह, उज्ज्वल सिंह, रेखा देवी, नमिता देवी, लक्ष्मी देवी, कंचन देवी, सुशीला देवी, मीरा देवी, पुष्पा देवी, तुलसी देवी, अनन्दा देवी, नारायणी देवी, निर्मला देवी, जसोदा देवी, सुमित्रा देवी, विमला देवी आदि समाजबंधुओं की भूमिका सराहनीय रही।

अतिथियों ने की शिरकत

 इस अवसर पर अतिथियों में संघ से जुड़े केशरीमल , लोकेंद्र सिंह पंचोली, भंवर सिंह, रूप सिंह, उप सरपंच सुभाष सिंह, घीसा सिंह, मोहन सिंह, रणजीत सिंह, मदन सिंह, चुन्ना सिंह आदि ने शिरकत की।

विशाल भक्ति संध्या का आयोजन

दो दिवसीय श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रात्रि भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। गणपति वंदना के साथ भक्ति संध्या का आगाज किया गया। इसके बाद एक से बढ़कर भजन प्रस्तुतियां भक्तजनों को भोर तक समां बांधा रखा।  इस अवसर पर   प्रताप सिंह ढाक, वार्डपंच चुन्ना सिंह, पोस्टमेन धन्ना सिंह, मदन सिंह, जालम सिंह, उदय सिंह, कान सिंह, तुलसाराम, चुन्ना सिंह नामाकाकर, भगत मोहन सिंह, देवराज सिंह, डाउ सिंह , हमीर सिंह, कालू सिंह काछबली, फूलाराम, भोजराज सिंह आदि सत्संग बंधु मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व भेंट पूजा कर किया।

Next Story