महाराज की नेतावल में भगवा पताका की स्थापना
चित्तौड़गढ़। विहिप बजरंग दल के इस वर्ष हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक ऊँची भगवा पताका लगाने के लक्ष्य को लेकर महाराज की नेतावल में बालाजी मंदिर पर 31 फीट ऊँचे पोल पर भगवा ध्वज की स्थापना की गई। ग्रामीण प्रखण्ड संयोजक कैलाश जाट ने बताया कि विहिप बजरंग दल ने मंदिर पर हिन्दू रीति रिवाजों से भगवा ध्वज की स्थापना के साथ ही नेतावल चौराहे पर भी नये भगवा ध्वज की स्थापना की। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, अनिल चतुर्वेदी, मदन त्रिपाठी, योगेश दशोरा, राहुल गुर्जर, रामलखन दास महाराज, भगवान लाल प्रजापत, राजू नाथ, श्याम लाल हरिजन, प्रकाश नाथ, राधेश्याम सालवी, प्रभु लाल जाट, नरेंद्र नाथ, बालूराम जाट, राजू सोनी, डॉ सुशांत, पं प्रमोद शर्मा, कैलाश गोस्वामी, पन्ना लाल जाट, शंभू लाल जाट, राधेश्याम प्रजापत, सोनू सेन, राजमल डोली, भेरूलाल प्रजापत, सत्यनारायण गाडरी, नरेंद्र कुटिया, रामेश्वर जाट, रोशनलाल जाट, प्रभु लाल जाट, नारायण लाल गुर्जर, नारायण लाल जाट, संजू जाट उपस्थित रहे।