बरूंदनी में महर्षि गौतम की मुर्ति स्थापना की

आकोला रमेश चंद्र डांड
ब्रह्मपुरी स्थित नर्वदेश्वर भगवान के पास गौतम मंदिर मैं महर्षि गौतम की मूर्ति स्थापना कर गुर्जर गौड़ समाज की ओर से महर्षि गौतम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई | इस अवसर पर भगवान महर्षि गौतम की मूर्ति पर विद्वान पंडितों द्वारा सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया | विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया इसके उपरांत भगवान महर्षि गौतम की शोभायात्रा कुछ नर्वदेश्वर भगवान मंदिर ब्राह्मणों की कुई के पास से प्रारंभ हुई जो गट्टानी मोहल्ला , कुई मंदि,बड़ा मंदिर होते हुए पुलिस चौकी ,गणेश चौक, सदर बाजार ,संकट मोचन हनुमान मंदिर, तेजाजी का चौक, कुम्हारों का मोहल्ला होते हुए महर्षि गौतम मंदिर पहुंची आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया| इस अवसर पर वैद्य राधेश्याम पंचोली ,शिक्षाविद मोहन लाल शर्मा, इच्छा शंकर चतुर्वेदी, पंडित सतीश पंचोली, वैद्य ईश्वर लाल शर्मा ,गोपाल शर्मा, अभिषेक पंचोली, उमाकांत शर्मा ,गौतम तिवारी, महेश पंचोली, गीता देवी ,गायत्री पंचोली ,टीना पंचोली ,सीमा पंचोली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे