मतदान दिवस 25 नवम्बर को जिले के सभी श्रमिको को संवेतन अवकाश के निर्देश
X
By - Bhilwara Halchal |26 Oct 2023 10:59 AM GMT
चित्तौडगढ। जिले के उपश्रम आयुक्त नवलराम ने अपील कर बताया कि विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन जिले सभी औद्योगिक एवं वाणिज्यक संस्थानो क्षेत्र तथा नगर निकायो, नगर पालिका क्षेत्र तथा नगर परिषद क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी श्रमिको, कामगारों को मताधिकार की सुविधा हेतु मतदान तिथी 25 नवम्बर को नियोजक अपने श्रमिको को संवेतनिक अवकाश देना सुनिश्चित करे। मतदान के दिन अपने कर्मचारीयो को मताधिकार का उपयोग करने हेतु अवकाश नही दिए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी । यदि कोई नियोजक उपधारा (1) या उपधारा (2) के उपबन्धों का उल्लंघन करेगा तो ऐसे नियोजक जुर्माने से दण्डनीय होंगे।
Next Story