स्मार्टफोन एवं अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की समीक्षा कर दिए निर्देश
चित्तौड़गढ़। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण सहित शहरी रोजगार गारंटी योजना आदि के संबंध में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की डीओआईटी कक्ष में वीसी के माध्यम से बैठक ली। वीसी से सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी आदि जुड़े।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी कार्यालय के सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई के लिए कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त को भी शहरी सौंदर्यीकरण एवं इसमें की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत वितरित किए जा रहे मोबाइल के संबंध में कहा कि अभी राज्य से मोबाइल सेट की कम प्राप्ति हो रही है शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार होगा।
बैठक में सभी उपखंड क्षेत्र में बीएसएनएल के लिए टॉवर्स लगाने के लिए भूमि आवंटन, एफआरए सर्टिफिकेट समीक्षा, स्कूलों एवं जेजेएएम एवं सभी सरकारी संस्थानों के भूमि आवंटन के प्रकरण, मतदाता सूचियां के पुनरीक्षण सहित स्वीप गतिविधियों आदि पर भी चर्चा कर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दसोरा, नगर परिषद आयुक्त नगर पालिका अधिशासी अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।