शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने के दिये निर्देश

शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने के दिये निर्देश
X


चित्तौड़गढ़। सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता मे शुक्रवार को एक बैठक नगर परिषद कार्यालय मे आयोजित की गई, जिसमे सभी सफाई जमादारो को मौसमी बीमारीयो एवं बरसात के मौसम को लेकर सतर्कता बरतते हुए शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि बरसात के मौसम मंे जलभराव, नालियो का अवरूद्व होना तथा मच्छर इत्यादि की अधिकता को ध्यान मंे रखते हुए शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय मे सभी सफाई जमादारो की बैठक आयोजित की गई, जिसमे सभापति शर्मा ने सभी सफाई जमादारो को प्रतिदिन अपने अपने वार्ड मंे डीडीटी पाउडर छिडकाव करने, जहॉ जहॉ भी नालियांे के ऊपर फेरोकवर एवं लोहे की जालिया टूटी है, उनकी सूची तुरन्त परिषद को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, इसके साथ सभापति शर्मा ने प्रत्येक वार्ड में क्षत प्रतिशत घर घर कचरा संग्रहण किये जाने की प्रभावी मोनेटरिग जमादारो को करने के निर्देश दिये तथा इसके साथ ही व्यस्तम बाजारांे मंे समय अनुसार कचरा संग्रहण करने के निर्देश सहायक अभियन्ता को दिये। इसके साथ ही सभी सफाई जमादारो को अपने अपने वार्ड के प्रत्येक हल्के मे दैनिक सफाई करवाये जाने के निर्देश दिये।
 

Next Story