पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश

पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
X

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अरनिया जोशी कांग्रेस मण्डल की बैठक आयोजित की। बैठक में मंत्री आंजना ने अरनिया जोशी, उॅखलिया, टाई, सतखंडा, मांगरोल, भावलिया, बडोली घाटा एवं अरनोदा इत्यादि ग्राम पंचायतों एवं बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की। मंत्री आंजना ने मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को कमेटियों के गठन को लेकर निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में बूथ स्तर पर संगठनात्मक कार्यसमिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।

Next Story