अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए होटल, धर्मशालाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश
राम मंदिर के शुभारंभ और उसके बाद उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अयोध्या में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रामनगरी में पर्याप्त मात्रा में होटल, रेस्तरां, डॉरमेट्री और धर्मशाला खुलवाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में श्रद्धालु जनवरी 2024 से रामलला के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने अयोध्या में चल रही विकास परियोजनाओं को जनरवी 2024 से पहले पूरा करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को लोक भवन स्थित अपने समिति कक्ष में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वह यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ परिवहन, पार्किंग, शौचालय, फूडकोर्ट की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने होटल और रेस्टोरेंट की रैंकिंग करने, खराब रैंकिंग वाले प्रतिष्ठानों को अवस्थापना सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाने और अच्छी सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठानों को 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस पर पुरस्कृत करने के निर्देश दिए