सेटेलाइट हॉस्पिटल को 15 अगस्त तक शुरू करने के निर्देश

सेटेलाइट हॉस्पिटल को 15 अगस्त तक शुरू करने के निर्देश
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आरएमआरएस अध्यक्ष, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जाड़ावत ने सेटेलाइट चिकित्सालय को 15 अगस्त तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने हॉस्पिटल की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने एवं उपकरण खरीद व निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा सेटेलाइट चिकित्सालय के अति शीघ्र संचालन के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मेडिकल कॉलेज हेतु अतिरिक्त भूमि आवंटन करने एवं बहरापन की जांच हेतु मशीन, डेंटल चेयर, ऑटोमेटिक मोप्पिंग मशीन सहित विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणों एवं मशीनों के क्रय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक स्वीकृतियां व दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सभापति संदीप शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ विजय गुप्ता, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव, यूआईटी अधिशासी अभियंता रमेश बलाई, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज गोयल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
 

Next Story