राजस्थान मिशन 2030 पर गहन परामर्श सत्र का आयोजन

राजस्थान मिशन 2030 पर गहन परामर्श सत्र का आयोजन
X


चित्तौड़गढ़ । राज्य सरकार द्वारा राज्य के लिए "विजन दस्तावेज-2030" तैयार करने हेतु "राजस्थान- मिशन 2030 अभियान" के अंतर्गत सोमवार जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सौजन्य से जिला परिषद द्वारा गहन परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा विषय विशेषज्ञों ने सरकार के मिशन-2030 द्वारा सतत लक्ष्य की दिशा में वर्तमान स्थिति एवं राज्य को अग्रणी बनाने संबंधी विषयों पर चर्चा की और अपने सुझाव दिया।  

इस अवसर पर राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, ग्राम पंचायतों का विकास, गरीबी उन्मूलन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छता, उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक सुझाव दिए गए। कार्यशाला में संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के पंचायत स्तरीय 09 संकल्पों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में गरीबी मुक्त एवं आजीविका युक्त पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल संसाधन युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, ढांचागत आत्मनिर्भर पंचायत, सामाजिक सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत, महिला हितेषी पंचायत सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. महेंद्र मेहता, जिले के विकास अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Next Story