अन्तर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता प्रारम्भ

अन्तर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता प्रारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में मंगलवार को अन्तर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता स्कूल के प्राचार्य कर्नल सौम्यब्रत धर, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल धर थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के प्रभारी जयपाल सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों के कैडेट्स भाग ले रहे हैं। वजन के आधार पर इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता को 12 श्रेणियों में रखा गया है। मंगलवार को हुई मुक्केबाजी में लव हाउस के दीपक ने हमीर हाउस के अमन को, सांगा हाउस के समीर ने प्रताप हाउस के रमेश को, जयमल हाउस के ईशांत ने कुश हाउस के शिरेन्द्र को, कुश हाउस के पुनीत ने कुंभा हाउस के रुद्राक्ष को, जयमल हाउस के लविश ने कुश हाउस के शुभम को, बादल हाउस के मंजीत ने लव हाउस के करण को, सांगा हाउस के सुमन ने कुंभा हाउस के हिमांशु को, हमीर हाउस के रचित ने लव हाउस के शौर्य को एवं बादल हाउस के बिजेन्द्र ने लव हाउस के वंशु को हराया। प्रतियोगिता में रेफरी का कार्य पीटीआई कंपनी हवलदार मेजर जालम सिंह, हवलदार एम कन्नन एवं निर्णायक का कार्य विज्ञान अध्यापक भूपेंद्र बिहारी व्यास, हिंदी अध्यापक रमेश शाह एवं नायब सूबेदार प्रमोद कुमार कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का समापन 06 मई को होगा।        
 

Next Story