अंतर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

अंतर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में मंगलवार से शुरु हुई अंतर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र एवं एस पी राजन दुष्यंत,ं विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं राव नरेंद्र सिंह थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुष्यंत ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है, क्योंकि खेलों से शरीर सुदृढ रहता है। शरीर तंदुरुस्त रहने से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक हर तरह का विकास होता है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को पढ़ाई, अनुशासन एवं खेल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग जैसे खेलों से जहां बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा होती हैं वहीं बच्चे अपनी आत्म रक्षा करना भी सीखते है। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि वजन के आधार पर इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता को 12 श्रेणियों में रखा गया। प्रत्येक बॉक्सर को दो-दो मिनट के तीन राउंड खेलने को मिले। प्रत्येक बाउट छः मिनट का हुआ। फाइनल मुकाबलों में लव सदन के दीपक देवरता ने प्रताप सदन के प्रेम यादव को, सांगा सदन के सूर्या ने कुश सदन के पुनीत चौधरी को, प्रताप सदन के अंश ने बादल सदन के मंजीत सिंह को, लव सदन के शिवशक्ति ने कुंभा सदन के अभिमन्यु थालोर को, हमीर सदन के अखिलेश ने कुश सदन के साहिल को, लव सदन के ऋषभ ने बादल सदन के नितिन को हराया। प्रताप सदन के नितिन ने कुंभा सदन के मोहित को, प्रताप सदन के अंकित ने बादल सदन के दिलकेश को, सांगा सदन के ओमकाश ने कुश सदन के देवेश को, हमीर सदन के अनुषक ने सांगा सदन के समीर को, प्रताप सदन के हिमांशु ने हमीर सदन के रचित को, कुंभा सदन के प्रियरंजन ने प्रताप सदन के सूर्या को एंव बालिका सदन की मिनीषा चौधरी ने तारूषी चौधरी को हराया। प्रतियोगिता में प्रताप हाउस प्रथम, सांगा हाउस द्वितीय एवं लव हाउस तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में बेस्ट बॉक्सर जूनियर वर्ग में हमीर हाउस का अनुषक एवं सीनियर वर्ग में कुंभा हाउस का प्रियरंजन रहा। इस प्रतियोगिता में मेडिकल सहयोग श्री सावरिया जी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक लोकेद्र गोयल एवं स्कूल के कम्पाउण्डर रामस्वरूप ने दिया। प्रतियोगिता संयोजक जयपाल सिंह शेखावत थे। निर्णायक का कार्य अध्यापक भूपेंद्र बिहारी व्यास, रमेश शाह एवं नायब सूबेदार प्रमोद कुमार ने किया। रेफरी का कार्य पीटीआई कंपनी हवलदार मेजर जालम सिंह, हवलदार एम कन्नन ने किया। अंत में विजेता हाउस को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान की।   
 

Next Story