अन्तर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में किया गया। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित हुई अंतर सदनीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों के छात्रों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग की इस प्रतियोगिता का विषय सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण देश के लिए फायदेमंद है रखा गया। प्रत्येक सदन से दो-दो छात्रों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार रखें। इस प्रतियोगिता में जयमल हाउस का कैडेट चिंकू कुमार प्रथम, प्रतापहाउस का कैडेट करन प्रताप एवं बादल हाउस का कैडेट मयंक विश्वकर्मा द्वितीय एवं बादलहाउस का कैडेट जतिन गुर्जर एवं हमीर हाउस का कैडेट लक्की बिजारनिया तृतीय स्थान पर रहें। जयमल हाउस प्रथम, बादलहाउस द्वितीय एवं प्रताप हाउस तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता प्रभारी हिंदी के अध्यापक बिजेन्द्र कुमार सिंह थे। निर्णायक का कार्य सीनियर मास्टर ओंकार सिंह, रसायन विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक टोनी अब्राहम एवं गणित के वरिष्ठ अध्यापक राकेश रामपुरिया ने किया। संगणक का कार्य गणित के अध्यापक अमित कुमार झा ने किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये।