अन्तर सदनीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में शुक्रवार को अन्तर सदनीय हॉकी प्रतियोगिता स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में जीओसी 61 सब एरिया मेजर जनरल राय सिंह गोदारा थे। स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में बाँटा गया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कक्षा दसवीं से ग्यारहवीं एवं जूनियर वर्ग में कक्षा सातवीं से नवीं के छात्रों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग मे फाइनल मुकाबला हमीर हाउस एवं प्रताप हाउस के बीच हुआ जिसमे हमीर हाउस ने प्रताप हाउस को हराया। जूनियर वर्ग मे फाइनल मुकाबला सांगा हाउस एवं कुंभा हाउस के बीच हुआ जिसमे सांगा हाउस विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में कुंभा हाउस प्रथम, सांगा हाउस द्वितीय एवं प्रताप हाउस तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के संयोजक रमेश शाह एवं सह संयोजक चंद्रप्रकाश गोयल थे। रेफरी का कार्य सीएचएम एम कन्नन, अमरचंद जाट, शिवदान सिंह, अब्दुल अजीज, रहीश मोहम्मद शेख एवं सुरेन्द्र ढाका ने किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बेस्ट हॉकी प्लेयर सांगा हाउस का कैडेट तनवीर एवं सीनियर वर्ग में कुंभा हाउस का कैडेट अमन रहा। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं विजेता हाउस को ट्रॉफी प्रदान की।