अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का हुआ समापन
चित्तौड़गढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का मंगलवार को समापन हुआ। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में राजस्थान प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने महिला दिवस पर आयोजित समारोह में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने स्व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जो महिला शक्ति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए संचालित की जा रही है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। समारोह में सखी परियोजना समूह द्वारा बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक एवं बालिकाओं द्वारा आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुती दी गई। सभापति संदीप शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुरोहित ने भी महिला शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र खटीक, सहायक निदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग राकेश तंवर सहित जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं महिला एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।