अन्तर्राष्ट्रीय संत 1008 दाता श्री बाबा बालकनाथ महाराज 15 मई पहुंना में पधारेगे
चित्तौडगढ़ । अन्तर्राष्ट्रीय संत 1008 दाता श्री बाबा बालकनाथ महाराज 15 मई को पहुंना में भीलवाड़ा जिले के आगुचा आश्रम के संत बाबा बालकनाथ के शिष्य गोपाललाल बैरवा द्वारा आयोजित मुण्डन संस्कार कार्यक्रम मे शिरकत करेगें। उस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय संत बाबा बालकनाथ 15 मई सांय 4 बजे जन सेवा मण्डल चौराहा पहुंना पहुंचेगें। जहॉ पर अखिल भारतीय बैरवा समाज के जिला कोर कमेटी सदस्य एवं जिले के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संगठन संस्थापक, संरक्षक सभी उनके साथ रहेगें एवं ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय संत बाबा बालकनाथ जन सेवा मंडल चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पहूंना शहर मे सभी सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह फुल मालाओं से भव्य स्वागत होगा। शोभायात्रा जन सेवा मंडल चौराहे से शुरू होकर हरिसिंह दरवाजा , सदर बाजार, जीनगर मोहल्ला, होते हुए गणेशपुरा ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित शिष्य गोपालाल बैरवा के निवास स्थान पहूंचेगी जहां बैरवा समाज एवं सभी भक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात स्नेहभोज मे भाग लेगें। उसके बाद रात्री 9ः15 बजे बाबा बालकनाथ द्वारा भजनो की प्रस्तुती देगें। इस कार्यक्रम मे दूर दूर से दर्शनार्थी व भक्तजन पहूंचेगें। अखिल भारतीय बैरवा समाज चित्तौडगढ जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा ने बताया कि बाबा बालकनाथ जी महाराज का कार्यक्रम मंच पर 51 किलो की फूल माला एवं तलवार भेंट , साफा पहना एवं ड्रोन से पुष्पवर्षा की जाएगी। बालकनाथ जी के निजी सहायक मुकेश बैरवा द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि बालकनाथ जी महाराज की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। कोषाध्यक्ष चम्पालाल बैरवा ने बताया कि चित्तौडगढ जिले के बैरवा समाज के अधिक से अधिक संख्या मे लोग मौजूद रहेगें।