अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। कनेरा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जिले व आसपास में किसानों के कुओं की मोटरे, कुओं व सौर उर्जा प्लेटो की केबल चोरी की अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना व आठ साल से फरार स्थाई वारन्टी सहित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई राजस्थान व मध्यप्रदेश में 255 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। वारदातों में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिले भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 21 जुलाई को कनेरा में मोरडिया तलाई पर जाने वाले रास्ते के पास एक साथ चार स्थानों पर कुएं की मोटर व सोलर प्लेटो की केबल चोरी हो जाने के मामले में कनेरा थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।      कनेरा थाना क्षेत्र में लगातार अलग-अलग गांवो से कुओ व सौर उर्जा की केबलो की वारदाते होने से उक्त वारदातों की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद मीणा सुपरविजन में अज्ञात बदमाशान की तलाश हेतु थानाधिकारी नाथू सिंह उ.नि. के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे गठित की गई। जिसमें जिले की साईबर सेल के कानि. रामवतार को शामिल किया गया। थाना कनेरा की पुलिस टीम व साईबर सेल टीम ने सयुक्त रूप से अथक प्रयास कर तकनीकी डाटा प्राप्त कर वारदात करने वाले पांच आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार कराया, जिनसे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुओ पर लगी बिजली की केबलों व बिजली की मोटर तथा सौर उर्जा की केबलो की चोरी करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरियों की गैंग का मुख्य सरगना उदपुरा निवासी डालचन्द उर्फ डालु भील दिन के समय अलग-अलग गांवो में घुमकर सौर उर्जा की प्लेटो को दूर से देखकर आ जाता था व रात के समय पुरी गैंग को इकटटी कर एक साथ दो मोटरसाईकिलो पर केबल काटने के औजार लेकर रैंकी किये गये स्थान पर जाकर सौर उर्जा की केबले व कुएं की केबले काट कर चोरी कर लेते थे।  घटना के बाद से ही साईबर सेल व थाने की टीम द्वारा संदिग्ध लोगो से पुछताछ की गई तकनीकी रूप से व मुखबीरी तन्त्र विकसित कर लगातार दबिश देकर व घटना कारीत करने वाले मुल्जिमो को पकड़ने के लिए जंगल में टीम के सदस्य वन विभाग के कर्मचारी बने तो कही भैसो के व्यापारी बन कर मुल्जिमो को गिरफतार कर उक्त घटना का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने उदपुरा थाना बिजयपुर निवासी डालचन्द उर्फ डालु पुत्र तारूसोला भील, कालु लाल पुत्र अम्बा लाल भील, प्रकाश पुत्र गोकुल भील, चम्पा लाल पुत्र भगवान लाल भील व कोसिथल थाना मण्डपिया निवासी कमलेश पुत्र रतन बावरी को गिरफ्तार किया गया। खुलासा करने में थानाधिकारी कनेरा नाथू सिंह, एएसआई ददु सिंह, कानि. महेन्द्र कुमार, साईबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, प्रवीण, गणपत कनेरा थाने के कानि. ओमप्रकाश, माणकराम, हेमराज, ब्रजमोहन, रामनिवास, ईश्वर लाल, रामनिवास, हरमेन्द्र सिंह व राजू राम वारदात को ट्रेस आउट कराने व आरोपियों की गिरफ्तारी में साईबर सेल के कानि. रामवतार व थाना कनेरा के कानि. माणकराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

Next Story