परिचय सम्मेलन सम्पन्न, बोराना को किया सम्मानित

परिचय सम्मेलन सम्पन्न, बोराना को किया सम्मानित
X

पिपलिया स्टेशन। मप्र गुजराती सेन समाज का परिचयर सम्मेलन उज्जैन में सम्पन्न हुआ। इसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भाग लिया व मंच का आकर परिचय दिया। अपने जीवन साथियों का चयन किया। सम्मेलन में अतिथि राज्यमंत्री, केश शील्पी बोर्ड अध्यक्ष नन्दकिशोर वर्मा, नामली नप के पूर्व अध्यक्ष नछकिशोर वर्मा, भानपुरा मंडी के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण चोहान आदि थे। अतिथियों ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय इतिहारकार, लेखक व सेवानिवृत प्राचार्य श्यामलाल बोराना (पिपलिया स्टेशन) वल्लभ देवड़ा का प्रतीक चिन्ह, शील्ड व दुशाले से सम्मान किया।

Next Story