फेस्टिवल सीजन में ऐसे करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न

फेस्टिवल सीजन में ऐसे करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न
X

देश में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है. सितम्बर माह की शुरुआत गणेश चतुर्थी के साथ हुई.

Festive Season Invest: फेस्टिवल सीजन में ऐसे करें निवेश, आपको मिलेगा बेहतर रिटर्न

  इस सीजन में हम आपको निवेश के लिए 5 कमोडिटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर आपकी पूंजी को सुरक्षित रहेगी. साथ ही आपको शानदार रिटर्न भी मिलेगा. कमोडिटी प्रोड्यूसिंग कंपनियों के शेयर्स में निवेश से न सिर्फ बाजार में शेयर के दाम बढ़ने का फायदा मिलता है. कंपनियां अच्छा मुनाफा होने पर अपने शेयर्स होल्डर्स के लिए डिविडेंड भी देती हैं.

Metal stocks rebound; Tata Steel gains 2%

 निफ्टी मेटल इंडेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव इंडेक्स फंड में पैसे लगाना भी कमोडिटी में निवेश करने का एक बेहतर और आसान तरीका हो सकता है. कमोडिटी में निवेश करने वाले एक्टिव सेक्टोरल फंड में निवेश करके भी कमोडिटी मार्केट की हलचल का लाभ लिया जा सकता है. आप के पास कमोडिटी रिसर्च के लिए समय और साधन नहीं हैं, तो ऐसे म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाना आप के लिए बेहतर विकल्प है.

Gold-Silver Price Today: फिर बढ़े सोने के दाम, चांदी हुई सस्ती, कैरेट के  हिसाब से जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट - Gold Silver rates today 31  January 2022 gold price up silver

 देश में सोने   में ज्यादातर निवेश किया जाता है. गोल्ड को बिस्किट या गहने जैसे फिजिकल फॉर्म में भी खरीदा जाता है. गोल्ड ईटीएफ के तौर पर डिजिटल रूप में भी. सोने को बिस्किट या गहने के रूप में खरीदने के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ से निवेश करना ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव होता है. इसमें निवेश पर रिटर्न के अलावा टैक्स सेविंग का लाभ भी मिलता है.

एल्युमिनियम इंपोर्ट पर हो सकती है सख्ती, सरकार कर रही है विचार - aluminum  imports can be strictly the government is considering

 सोने और चांदी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मेटल एल्युमीनियम है. एल्युमीनियम की मांग कभी कम नहीं होती. एल्युमीनियम की कीमत इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी. इसे निवेश पर बेहतर और सुरक्षित रिटर्न देने वाला माना जाता है.

Silver price fall more than rs. 600 5th october latest update : चांदी की  कीमतों में आई 600 रुपये से भी अधिक की गिरावट 5 अक्टूबर को चांदी का भाव

  फेस्टिव सीजन में आप सोने के साथ-साथ चांदी में अपना निवेश कर सकते हैं. चांदी में निवेश के दौरान भी आप इसे ठोस या ईटीएफ के रूप में भी खरीद सकते हैं.

Next Story