फेस्टिवल सीजन में ऐसे करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न

देश में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है. सितम्बर माह की शुरुआत गणेश चतुर्थी के साथ हुई.

इस सीजन में हम आपको निवेश के लिए 5 कमोडिटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर आपकी पूंजी को सुरक्षित रहेगी. साथ ही आपको शानदार रिटर्न भी मिलेगा. कमोडिटी प्रोड्यूसिंग कंपनियों के शेयर्स में निवेश से न सिर्फ बाजार में शेयर के दाम बढ़ने का फायदा मिलता है. कंपनियां अच्छा मुनाफा होने पर अपने शेयर्स होल्डर्स के लिए डिविडेंड भी देती हैं.

निफ्टी मेटल इंडेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव इंडेक्स फंड में पैसे लगाना भी कमोडिटी में निवेश करने का एक बेहतर और आसान तरीका हो सकता है. कमोडिटी में निवेश करने वाले एक्टिव सेक्टोरल फंड में निवेश करके भी कमोडिटी मार्केट की हलचल का लाभ लिया जा सकता है. आप के पास कमोडिटी रिसर्च के लिए समय और साधन नहीं हैं, तो ऐसे म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाना आप के लिए बेहतर विकल्प है.

देश में सोने में ज्यादातर निवेश किया जाता है. गोल्ड को बिस्किट या गहने जैसे फिजिकल फॉर्म में भी खरीदा जाता है. गोल्ड ईटीएफ के तौर पर डिजिटल रूप में भी. सोने को बिस्किट या गहने के रूप में खरीदने के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ से निवेश करना ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव होता है. इसमें निवेश पर रिटर्न के अलावा टैक्स सेविंग का लाभ भी मिलता है.
सोने और चांदी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मेटल एल्युमीनियम है. एल्युमीनियम की मांग कभी कम नहीं होती. एल्युमीनियम की कीमत इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी. इसे निवेश पर बेहतर और सुरक्षित रिटर्न देने वाला माना जाता है.
फेस्टिव सीजन में आप सोने के साथ-साथ चांदी में अपना निवेश कर सकते हैं. चांदी में निवेश के दौरान भी आप इसे ठोस या ईटीएफ के रूप में भी खरीद सकते हैं.
