प्रतापगढ में महिला को नग्न करने के मामले में जांच कमेटी गठित

प्रतापगढ में महिला को नग्न करने के मामले में जांच कमेटी गठित
X

प्रतापगढ़। जिले के एक गांव में गर्भवती महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर गांव घुमाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच टीम का गठन किया है। महिला आयोग ने दो दिन तक पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जाहिर की है। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


गर्भवती महिला को नग्न करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा यह आरोप है कि दो दिन पहले घटना हुई, लेकिन राजस्थान पुलिस मामले में संज्ञान लेने में फेल रही। इसलिए अब नेशनल कमिशन फॉर वूमेन एक्ट 1990 के सेक्शन 10 के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कमीशन इंक्वारी कमेटी गठित करता है। 

Next Story