निवेशकों ने भुगतान के लिये उठाई आवाज
चित्तौड़गढ़। क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी और चिटफंड कंपनियों के निवेशकों ने भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिले भर में क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशकों ने कलेक्ट्रेट परिसर मंे प्रदर्शन किया। ज्ञापन मंे बताया कि चिटफंड कंपनियों और क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी को सरकार द्वारा पाबंदी लगाकर बंद कर दिया है। आम आदमी का पैसा इन क्रेडिट सोसाइटी एवं चिट फंड कंपनियों में बुरी तरह फंस चुका है। निवेशको को कहीं आशा की किरण नजर नहीं आ रही है, सरकार द्वारा निवेशकों के हित में बड्स एक्ट 2019 कानून बनाया लेकिन अभी तक इसका पालन राज्य में कहीं नहीं हुआ। आम निवेशको ने सरकार से अपने हक की एक आवाज उठाई कि खून पसीने की कमाई इन कंपनियों में बुरी तरह फंस चुकी है, जो निवेशको ने अपने अपने उज्जवल भविष्य के लिए जमा किया था ऐसी राज्य में बहुत सारी चिट फंड कंपनियां, क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और मल्टी क्रेडिट कोऑपरेटिव कंपनियां है, जिस पर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा पाबंदी लगाकर बंद कर दिया है। आम जनता एवं निवेशकों की खून पसीने की कमाई इन कंपनियों में डूबती हुई नजर आ रही है। निवेशकों ने भुगतान नहीं कराने की स्थिति मंे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।