महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पीले चावल देकर न्योता दिया
भीलवाड़ा BHN .
मेजर दलपत सिंह शेखावत के 104 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में शामिल होने के लिए जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह पंवार ग्रामीण संयोजक हरिकिशन कानावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता रतन सिंह राणावत,महिला जिला संयोजक निशा कंवर गौड़, ग्रामीण महिला संयोजक कांता कंवर कारोई, सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में भीलवाड़ा, मांडल, आसींद तहसीलो के गांवों में जाकर समाजबंधुओं को पीले चावल देकर न्योता दिया। जिला संयोजक पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय महासम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी व प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट पीरू सिंह गौड़, राजेंद्र सिंह शेखावत, सत्येंद्र सिंह चौहान, बाबू सिंह राणावत, नरेंद्र सिंह गुढ़ा लकी सिंह, अंजली कंवर, सुनीता कंवर, भगवती कंवर, यशस्वी कंवर गौड़ व पदाधिकारीगण ने राष्ट्रीय महासम्मेलन में समाजबंधुओं को अधिक से अधिक शामिल होने का न्योता दिया।