भारत आ रहे जहाज पर ईरान ने किया कब्जा, इजराइल ने दी धमकी

भारत आ रहे जहाज पर ईरान ने किया कब्जा, इजराइल ने दी धमकी
X

 ईरान की सरकार संचालित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने जहाज जब्त किये जाने की पुष्टि की है. इससे पहले, एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को मिले एक वीडियो में देखा गया कि शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के नजदीक हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं.पश्चिम एशिया के एक रक्षा अधिकारी ने ईरान और पश्चिमी देशों में तनाव के बीच सामने आई इस घटना के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. हमले की जानकारी पहले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने दी थी. इसने कहा था कि यह घटना अमीराती बंदरगाह शहर फुजैराह के पास ओमान की खाड़ी में हुई.जहाज पर कब्जे का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के नजदीक हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं. वीडियो में हमला होते देखा जा सकता है जिसकी जानकारी पहले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने दी थी. उसने अमीराती बंदरगाह शहर फुजैराह के पास ओमान की खाड़ी में पोत पर सवार होने का कोई विवरण नहीं दिया था.

Next Story