आसमान से लोहे के गोले गिरे, हड़कंप

आसमान से लोहे के गोले गिरे,  हड़कंप
X

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में तीन स्थानों पर लोहे के गोले गिरने से हड़कंप मच गया है, अचानक लोहे के गोले गिरते देख लोग हैरान रह गए, ऐसे में लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भी भागते नजर आए, क्योंकि वे डर गए थे कहीं ऐसा न हो कि उनके सिर पर भी लोहे के गोले गिर जाएं।

भितरवार के समीप स्थित जौरा गांव में आसमान से लोहे का गोला गिरा है, ये गोला चकरी की तरह है जो गांव के गुरुद्वारे के पास धान के खेत मे आसमान से गिरा है, आसमान से लोहे के गोले गिरते देख लोगों में दहशत है।

बताया जा रहा है कि लोहे के गोले ग्वालियर जिले के बनियातोर, नयागांव और किठौदा क्षेत्र में स्थित खेतों में गिरे हैं, हालांकि लोहे के गोले गिरने से किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई है, आखिर ये लोहे के गोले कैसे और क्यों गिरे हैं।

Next Story