जल संसाधन विभाग की ओर से सिंचाई प्रबंधन  एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा में

जल संसाधन विभाग की ओर से सिंचाई प्रबंधन  एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा में
X

गुलाबपुरा । जल संसाधन विभाग की ओर से सिंचाई प्रबंधन  एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा में RWLSIP  योजना के तहत  जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं FIG के सदस्यों, व  महिला विंग कि अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सचिवों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कोटा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें गुलाबपुरा सिंचाई क्षेत्र के सरेरी बांध व जालिया तालाब बनेड़ा की जल उपयोक्ता  संगम के 40 अध्यक्ष व सदस्य कनिष्ठ अभियंता दिनेश टेलर के निर्देशन में इस  प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में RWSLIP से TA जेंडर चितोडगढ़ PMC अनिता चौधरी, मोहित कटारा TA irrigation भरतपुर PMC, अर्पण सेवा संस्थान ( NGO) से फील्ड सुपरवाइजर जमना लाल खटीक ने JICA प्रोजेक्ट में होने वाले कार्यों के बारे में बताया।  

यह प्रशिक्षण 28 फरवरी तक चलेगा। कोटा में चल रहे प्रशिक्षण में भाग ले रहे जल उपयोक्ता संगम के सदस्यों को फील्ड विजिट के तहत बूंदी के गुढ़ा बांध का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण में महिला समूह अध्यक्ष सदस्याएं भी भाग ले रही है। सिंचाई विभाग के कार्यवाहक सहायक अभियंता दिनेश टेलर ने बताया की सरेरी बांध व जालिया तालाब बनेड़ा RWSLIP योजना के तहत स्वीकृत है इनके जल उपयोक्ता संगठनों के अध्यक्षों एवं सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  इन दोनों बांधों के क्षेत्र के कमाण्ड क्षेत्र के किसानों को मिलने वाली 14 योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा इनका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए बताया गया।

Next Story