सीमा पाकिस्तानी जासूस है या नहीं? खुफिया एजेंसियों को तकनीकी साक्ष्यों से पता चली ये बात
ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तानी महिला सीमा के जासूस होने के संबंध में चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है। जांच एजेंसी के अलावा अन्य खुफिया एजेंसी की जांच में सीमा के जासूस होने का कोई तकनीकी साक्ष्य नहीं मिला है। उसके पाकिस्तानी मोबाइल का डाटा रिकवर हो गया है। मई को खरीदे गए मोबाइल से सीमा ने सचिन के अलावा एजेंट व कई अन्य लोगों को फोन किया, लेकिन उसमें एक भी नंबर ऐसा नहीं मिला जो कि आईएसआई से संबंधित हो। इसके अलावा नेपाल में वह जिस होटल में रुकी व जिस बस में सवार होकर ग्रेटर नोएडा आई, उसकी जांच भी पूरी हो चुकी है।जांच में होटल से कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जो कि सीमा की गतिविधि को संदिग्ध बता सके। सूत्रों ने दावा किया है कि खुफिया एजेंसी ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है, जिसमें सीमा के जासूस नहीं होने की बात कही गई है। हालांकि सीमा की सुरक्षा को लेकर जांच रिपोर्ट में चिंता व्यक्त की गई है।