चमत्कार है या आस्था, पानी पर चल रही है महिला!

चमत्कार है या आस्था, पानी पर चल रही है महिला!
X

 जबलपुर में दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का नर्मदा नदी में चलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लोग चमत्कार मानकर महिला का दर्शन करने के लिए जुट गए. सोशल मीडिया पर महिला के नर्मदा देवी होने की खबर आग की तरह फैल गई. हजारों लोग महिला के पीछे दौड़ पड़े. 

 

: तिलवारा से नर्मदा परिक्रमा पथ पर आगे की ओर रवाना होते समय 51 वर्षीय ज्योति रघुवंशी ने बताया कि वह बिलकुल साधारण आम इंसान हैं. ना तो उनके पास कोई चमत्कारिक शक्ति है और ना ही उन्हें कोई सिद्धियां प्राप्त है।

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आजकल कुछ दिनों से नर्मदा तट पर परिक्रमावासी एक बुजुर्ग महिला को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है. ग्रामीणों ने इस बुजुर्ग महिला को मां नर्मदा की विशेष कृपा पात्र होने की संज्ञा देकर यह हवा उड़ा दी है. कहा जा रहा है कि वे जब नर्मदा स्नान करती हैं तो उनका शरीर नर्मदा जल से गीला नहीं होता.

दूसरा यह भी चर्चा फैला दी गई है कि वह पानी पर चलकर नर्मदा नदी को पैदल ही पार कर लेती हैं. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है इसके दावे भी अपने-अपने स्तर पर किए जा रहे हैं. वैज्ञानिक दृष्टि से इन दावों को स्वीकार कर पाना मुश्किल है. हालांकि आजकल धार्मिक आस्था के नाम पर किसी भी चीज की चर्चा फैलाकर रातों रात ऐसी बातों को फैलाना आम बात हो गई है.

पिपरिया की रहने वाली है महिला
बुजुर्ग महिला के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह होशंगाबाद के पास पिपरिया के समीप ग्राम कल्लू खापा की रहने वाली है. उनका नाम श्रीमती ज्योति रघुवंशी है, महिला के पति का स्वर्गवास हो चुका है. वे अकेले ही नर्मदा परिक्रमा पर निकली हैं. जबलपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर वे बेलखेड़ा से होते हुए तिलवारा पहुंची थी. शनिवार को दिनभर तिलवारा में रहने के दौरान सैकड़ों हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उनके दर्शन के लिए एकत्रित हो गए थे. दिनभर उनको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और चमत्कार के दावे चलते रहे हैं.

पुलिस ने संभाला था मोर्चा
इसको लेकर जो वीडियो सोशल मीडिया में इस समय वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है बीते दिनों जब महिला तिलवारा क्षेत्र में पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित होने लगे. तिलवारा थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि बुजुर्ग महिला से जुड़ी बातों को लेकर बड़ी संख्या में लोग उनके दर्शन के लिए एकत्रित हो रहे थे. अव्यवस्था ना हो इसलिए पुलिस ने मोर्चा संभाला था

कोई चमत्कार नही
इस पूरे मामले को लेकर महिला ने खुद ही बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं है, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि बुजुर्ग महिला की उसके ही बेटे ने गुमशुदगी की शिकायत पिपरिया थाने में दर्ज कराई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट में लिखवाया गया है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पिछले लंबे समय से घर से गायब है. शिकायत होशंगाबाद जिले के पिपरिया रोड थाने में 11 मई 2022 को दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट के अनुसार महिला 9 मई 2022 को दिन में 12.30 बजे अपने घर से बिना बताए घर से गायब है. रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि यह महिला पिछले 5 सालों से मानसिक बीमारी से गुजर रही है.

मेरे पास कोई चमत्कारी शक्ति नहीं- ज्योति रघुवंशी
तिलवारा से नर्मदा परिक्रमा पथ पर आगे की ओर रवाना होते समय 51 वर्षीय ज्योति रघुवंशी ने बताया कि वह बिलकुल साधारण आम इंसान हैं. ना तो उनके पास कोई चमत्कारिक शक्ति है और ना ही उन्हें कोई सिद्धियां प्राप्त हैं. यह कुछ शरारती तत्वों द्वारा खबर फैलाई गई है.

Next Story