क्या कच्चे तेल की कीमतों में हो रही गिरावट पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

क्या कच्चे तेल की कीमतों में हो रही गिरावट पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, चेक करें लेटेस्‍ट रेट
X

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों  में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्रूड ऑयल की गिरती कीमतों का असर क्या आज के पेट्रोल-डीजल के प्राइस पर पड़ता है? बता दें कि आज के पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. आज भी पेट्रोल-डीजल के प्राइस पुराने रेट पर बने हुए हैं.  

क्या है आज का पेट्रोल-डीजल के प्राइस?
देश की बड़ी तेल कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम   ने 2 सितंबर 2022 के पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां मुंबई में पेट्रोल 106.31 प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 प्रति लीटर और डीजल 94.24 प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल  106.03 प्रति लीटर और डीजल का  92.76 प्रति लीटर मिल रहा है.

लंबे वक्त से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के प्राइस
देश में लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल प्राइस से मुक्ति देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. पेट्रोल के प्राइस में 8 रुपये और वहीं डीजल के प्राइस में 6 रुपये प्रति लीटर कम किया गया था. इसके बाद से ही महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़कर किसी भी राज्य में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Next Story